झांसी- जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान चला रहे हैंl वहीं दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के पार्षद द्वारा वार्ड की स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैl सफाई कर्मचारी भी अपनी मस्ती में मस्त हैl
नगर निगम के वार्ड नं 26 में व्याप्त समस्याओं पर क्षेत्रीय पार्षद द्वारा बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा हैl जिससे वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैl सफाई कर्मचारी भी अपनी मस्ती में मस्त रहते हैंl वार्ड की सफाई में कम और अपने निजी कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहते हैंl वार्ड में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैंl नालियों की सफाई न होने के कारण नालियां कूड़े से भरी पड़ी हैl जिससे नालियों से आने वाली दुर्गंध से वार्ड का वातावरण दूषित हो रहा हैl वार्ड वासियों का आरोप है कि सफाई कर्मचारियों से सफाई करने के लिए कहने पर कर्मचारी स्पष्ट रूप से मना कर देते हैंl समस्या बताते समय मुवीन खान, कैलाश, गीता बजाज, राजू, प्रभु पाल आदि मौजूद रिपोर्ट
-उदय नारायण, झांसी