वार्डो में मोहल्ला सभाएं करेगा भारतीय आज़ाद मंच

कानपुर-नगर निगम चुनाव से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अगुवाई में मोहल्ला मीटिंग के दूसरे चरण का आरंभ कोयला नगर के वार्ड नं 62 से शुरू किया गया जहाँ।महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष हेमलता साहू की अध्यक्षता में मोहल्ला मीटिंग आयोजित की गई।जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने वर्ड की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सैर सपाटे के लिए चर्चा में रहने वाले नगर निगम के पार्षदों की लापरवाही से शहर वासियों पर भारी पड़ रही।कीचड, गन्दगी, जलभराव हैं।विकास के नाम खुद के घरों में टाईल्स लगे हैं।जनता आज भी कीचड़ से लिप् खड़ी हैं।राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान नगर निगम में सत्तारूढ़ दल ने पार्षदो ने कागजो में विकास कर जमकर भ्रष्टाचार किया है।सड़क, नाली, सीवर, की मूलभूत आवश्यकताओं से लोगो को वंचित रखा गया है।जिलाध्यक्ष पंकज तोमर ने दरबदुलो नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा जिनका जनता से कोई सरोकार नहीं बल्कि सत्तालोभी हैं।ये जनता को लूटने का कोई भी मौका नही छुड़ते है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा बबली द्विवेदी, जिलाउपाध्यक्ष रेनू शर्मा, अध्यक्ष सुरेश साहू,संगठन मंत्री अखिलेश साहू जी, मन्डल अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल,संतोषी कुशवाहा,, हेमलता शाहू,, रेनू शर्मा,, सुधा विश्वकर्मा,, नीतू कनौजिया,, पनुली जी,, मुन्नी देवी,, शालू जयसवाल,, पूजा जयसवाल,, सविता देवी,, उमा तिवारी,, मीनू मिश्रा,, पान कुमारी,, रश्मी गौतम, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *