बरेली। जिले के क्यारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बारी नगला में अराजक तत्व स्कूल में आकर शराब पीकर अश्लीलता फैलाते हैं।इसके साथ ही दीवारों पर अश्लील बातें लिख कर चले जाते हैं। जूनियर हाईस्कूल बारी नगला के प्रधानाध्यापक ने कैंट थाने में इस संबंध में शिकायत की है। उन्होंने यह भी बताया कि बारीनगला में कस्तूरबा आवासीय स्कूल के पास ही उनका स्कूल है। स्कूल परिसर में दिन छपने पर गांव के कुछ अराजक तत्व दीवार कूदकर स्कूल के अंदर आ जाते हैं। यह अराजक तत्व परिसर में जुआ खेलते हैं और शराब पीते हैं। इसके साथ ही परिसर में वॉल पेंटिंग को भी नुकसान पहुंचा कर उसे गंदा करते हैं। स्कूल के अंदर शराब की 20 बोतलें मिलती है। कई बार ताले तोड़कर सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया जा चुका है। अराजक तत्व मुख्य गेट के ऊपर लगी लोहे की ग्रिल को भी उखाड़ कर ले गए हैं। रेप की साइड से लगी लोहे की रेलिंग भी चोरी की जा चुकी है। जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पुलिस से अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।।।
बरेली से कपिल यादव