वाराणसी/ बाबतपुर : वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को सुबह 9:45 बजे दिल्ली से वाराणसी पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान 06 इ 308 से आये दो यात्री के पास से लगभग 08 किलो स्वर्ण आभूषण को आयकर विभाग के टीम ने पकड़ा। यात्रियों को पकड़ने के बाद उन्हें हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन क्षेत्र में स्थित वीआईपी लाउंज में बैठाने के साथ ही पूछताछ किया जा रहा है। पकड़ा गया व्यवसायी राजकोट गुजरात का निवासी है।
जानकारी अनुसार स्वर्ण व्यवसाई संदीप पारिख व उसका भाई नवीन पारिख गुरुवार को इंडिगो के विमान द्वारा दिल्ली से वाराणसी आ रहे थे। उसी दौरान दिल्ली से आयकर विभाग की टीम ने वाराणसी के आयकर विभाग को सूचना दिया कि वाराणसी हवाईअड्डे पर दो यात्री आठ किलो सोने के आभूषण लेकर जा रहा है। कर चोरी के मामले को ध्यान में रखते हुए वाराणसी से आयकर विभाग की चार सदस्यीय टीम विमान के आने से पहले सुबह लगभग 09 बजे ही हवाईअड्डे पर पहुंच गई और यात्रियों के विमान से उतरते ही आयकर विभाग के टीम ने उन्हें पकड़ लिया। पकडने के बाद उनको हवाईअड्डे के मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन क्षेत्र में स्थित वीआईपी लाउंज में बैठाया गया और गहनों से सम्बंधित कागजात मांगने के साथ ही आयकर विभाग की टीम ने पूछताछ प्रारम्भ किया।पूछताछ में यात्रियों ने बताया की उनका राजकोट गुजरात में स्वर्ण आभूषण का होलसेल का बिजनेस है और दोनों भाई वाराणसी के किसी व्यपारी के आर्डर का माल पहुंचाने आए थे कुछ दस्तावेज भी उनके पास मौजूद है |
दोपहर तक टीम उनसे पूछताछ में जुटी रही।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी