वाराणसी- वाराणसी ठेला पटरी व्यवसाई के सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में भारत माता मंदिर से सैकड़ों की संख्या में जलूस लेकर नगर निगम 5 सूत्रीय मांगों को नगर आयुक्त को घेरने चले वही नगर निगम में हंगामा देख अपर नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे ठेला पटरी व्यवसाई के सचिव अभिषेक निगम की बात सुने और उन्होंने बोला कि 17 से 28 तक अतिक्रमण चलने वालों में किसी तरह से ठेले वालों के ऊपर दुर्व्यवहार नहीं होगा वाह अभिषेक निगम सचिव ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा तब जाकर के मामला शांत हुआ जुलूस में मुख्य रूप से गुलाब सोनकर अस्पताली सोनकर नूर मोहम्मद राजू केसरी महेंद्र गोस्वामी चंद्र मोहन मिश्रा दीपक सोनकर वकील सोनकर उमाशंकर साहू इत्यादि।
अनिल गुप्ता वाराणसी