वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन:मुख्य सचिव ने किया प्रतिभाग

गौतम बुद्ध नगर- जनपद गौतम बुद्ध नगर में आज डॉक्टर भूरेलाल, अध्यक्ष ईपीसीए की अध्यक्षता में वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु तैयार किए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान एवं कंप्रेहैंसिव एक्शन प्लान के संबंध में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित की गई थी। इसमें मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भी प्रतिभाग किया गया एवं प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण, समस्त एनसीआर जनपदों के जिलाधिकारी गण एवं अन्य विभागों, जैसे के नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस, खनन, परिवहन इत्यादि द्वारा भी भाग लिया गया। उक्त कार्यशाला में सर्वप्रथम सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदेश में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान एवं कंप्रेहैंसिव एक्शन प्लान में किए गए कार्यों एवं इसमें आ रही कठिनाइयों के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर, जिलाधिकारी गाजियाबाद, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी शामली एवं जिला अधिकारी मेरठ द्वारा अपने-अपने जनपदों में इन एक्शन प्लान एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु किए जा रहे हैं अन्य कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसमें मुख्यतः कंस्ट्रक्शन, रोड डस्ट, ईंट भट्टा का संचालन जिक जेक प्रणाली में परिवर्तित करने, कूड़ा जलाने पर एवं पराली जलाए जाने एवं अब तक आरोपित धनराशि के बारे में अवगत कराया गया। जिला जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा प्रदूषण की रोकथाम हेतु वार रूम को प्रयोग किए जाने एवं जन सहभागिता के बारे में भी बताया गया। मुख्य सचिव द्वारा प्रदूषण की रोकथाम हेतु रेगुलेशन एवं धनराशि आरोपित की जाने के अतिरिक्त टेक्नोलॉजी का प्रयोग किए जाने एवं जन जागरूकता बढ़ाने जाने के बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा। मुख्य सचिव ने प्रदेश की रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी के बारे में भी अवगत कराया जिसमें पराली से इथेनॉल बायो विकेट्स इत्यादि बनाए जाने हेतु उद्योग लगाए जाने पर प्रदेश सरकार छूट प्रदान कर रही है।
बैठक के अंत में श्रीभूरेलाल जी द्वारा विभिन्न रिसर्च जिनमें वायु प्रदूषण से होने वाले हानिकारक एवं वित्तीय प्रभाव के बारे में अवगत कराया उन्होंने साथ ही यह भी कहा है के आने वाले सर्दियों में पूर्व की तरह स्मॉग एवं वायु प्रदूषण की समस्या इमरजेंसी श्रेणी में ना पहुंचे इसके लिए आवश्यक है के समस्त संबंधित विभाग ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लेन में अपने से संबंधित कार्यों को पूर्ण निष्ठा से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *