बिहार / समस्तीपुर – वामसेफ जिले में अनुसूचित जाति जनजाति के द्वारा भारत बंद के दौरान समस्तीपुर को बंद किया गया। सुबह से ही अनुसूचित जाति जनजाति से जुड़े लोगों द्वारा अनुमंडल कार्यलय के सामने मुख्य मार्ग को किया बंद।
दरभंगा-समस्तीपुर -पटना मुख्य मार्ग किया सुबह से जाम। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन सहित कई मुख्य मार्गों को जाम कर दिया गया। जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई । चारों ओर से वाहनों का आवागमन ठप हो गया।
जानकारी के अनुसार भारत बंद को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न दलों से जुड़े नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि पार्टी की क्या रणनीति है, मुझे पता नहीं ।मैं बिल्कुल व्यक्तिगत तौर पर आरक्षण देने का समर्थन करता हूं । सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करता हूं।
इस दौरान विभिन्न दलों के नेता मौजूद दिखे। बंद को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह चौकस दिखा।
कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस बल वहाँ उपस्थित दिखे।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार