भदोही। समस्त एस0 डी0 एम0,तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत पेन्डिग वादो को प्रत्येक दशा में समय सीमा के अंदर निस्तारण कराये तथा सबसे पुराने वादो को प्राथमिकता के आधार पर हल कराये नकल/नक्शा प्राप्त करने से सम्बन्धित अभिलेखों को समय सीमा के अंदर क्रियान्वयन कराया जाना सुनिश्चित कराये। इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता/उदाशीनता बरतने वाले अधिकारियो/कर्मचारियों के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मीरजापुर मुरली मनोहर लाल ने कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के पश्चात् बैठक के दौरान दी। मण्डलायुक्त ने पुरे कलेक्ट्रेट परिसर के निरीक्षण के क्रम में, नजारत, राजस्व अभिलेखागार, संयुक्त कार्यालय, एस0डी0एम0न्यायालय, नकल, खतौनी, नक्शा, आयुध/शस्त्र, खसरा, मुख्य देय, विविध देय, से सम्बन्धित कर्मियों का पटलवाईज पटल सहायको से अलग-अगल रूबरू होते हुए अब-तक की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए, कमियो के प्रति आवश्यक निर्देश दिये, उन्होने पटल सहायको से एक-एक पुराने पत्रावली/अभिलेखो का अवलोकन किया, जिसमें आई0जी0आर0एस0, निकाय, अतिक्रमण, सर्विस बुक, जी0पी0एफ0, दैवी आपदा, मुख्य देय, विविध देय, आदि प्रमुख बिन्दुओं की गहनता से निरीक्षण कर कमियों के प्रति सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिया।
तत्पश्चात् मण्डलायुक्त मीरजापुर मुरली मनोहर लाल ने विकास खण्ड ज्ञानपुर में ग्राम पंचायत हरिहरपुर प्राथमिक विद्यालय पर ग्रामीणों बीच चौपाल में शासन द्वारा निर्धारित लाभार्थीपरक योजनाओं से मिल रहे लाभार्थियों से लाभार्थी वाईज प्रत्येक योजनाओं से योजनावार अलग-अलग रूबरू होकर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने चौपाल में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिया है कि अपने-अपने विभागों की निर्माण/विकास कार्यो को प्रत्येक दशा में समय सीमा के भीतर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराये। मण्डलायुक्त ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया है कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि लाभार्थी परक योजना से पात्र लाभार्थीयों को प्रत्येक दशा में लाभान्वित कराये जाय, यह भी कहे कि इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता/उदाशीनता बरतने वाले अधिकारियो/कर्मचारियो को कार्यो को गम्भीरता से लिया जायेगा। जिन प्रमुख बिन्दुओं की समीक्षा की जिनमें शौचालय निर्माण, हैण्डपम्प, खाद्यान्न, सम्पर्क मार्ग, आगनबाड़ी, वृद्धा पेशन, विधवा पेशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, आदि है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, अपर आयुक्त मीरजापुर मण्डल सुर्यमणी लालचन्द, संयुक्त विकास आयुक्त राजीव बनकटा, ए0डी0एम0 रामसिंह वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, समस्त एस0डी0एम0/तहसीलदार, डी0डी0ओ0 जयकेश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक आर0एन0सिंह, डी0सी0मनरेगा अजीत कुमार सिंह, डी0पी0आर0ओ0 अनिल कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सतीश सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0आर0बी0मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन, के अलावा अन्य विभाागों के अधिकारीगण तथा ग्रामीण जन चौपाल में उपस्थित रहे।
-पत्रकार आफताब अंसारी