मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज मे रिश्वत मे मोबाइल न देने पर दरोगा ने मुकदमे मे फाइनल रिपोर्ट के बजाय चार्जशीट लगा दी। साथ ही सीओ के लिए भी अपशब्द कहे। मामला संज्ञान मे आने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के भी निर्देश दिए है। थाना मीरगंज के मोहल्ला मेवात निवासी राकेश गुप्ता ने बेटी के दहेज उत्पीड़न को लेकर उसके ससुराल वालों के खिलाफ 17 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की विवेचना दरोगा नितिन कुमार कर रहे थे। बताया जाता है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राकेश गुप्ता और बेटी के ससुराल वालों के बीच समझौता हो गया। इस पर दोनों पक्षों ने दरोगा नितिन कुमार से फैसलानामा स्वीकार कर मुकदमे मे फाइनल रिपोर्ट लगाने का अनुरोध किया। इस पर दरोगा नितिन कुमार ने फाइनल रिपोर्ट लगाने के बदले महंगे मोबाइल की मांग शुरू कर दी। इस मामले मे सीओ मीरगंज गौरव सिंह से शिकायत की गई तो उन्होंने दरोगा नितिन कुमार को समझाने की कोशिश की लेकिन वह सीओ के बारे में भी अभद्र बातें करने लगा। इसके बाद मामला एसएसपी अनुराग आर्य तक पहुंचा तो उन्होंने जांच कराने के बाद सोमवार को दरोगा नितिन कुमार को सस्पेंड कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए है।।
बरेली से कपिल यादव