वादा अधूरा गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी मंत्री के क्षेत्र की सड़कें: दलदल में तब्दील हुई सड़कें

अमेठी (मोहनगंज) उत्तर प्रदेश सरकार का खराब सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश अमेठी के तिलोई तहसील में दिखावा बनकर रह गया है, तिलोई तहसील से होकर गुजरने वाली रायबरेली फैजाबाद मार्ग जो NH 330 A के नाम से राज्य सरकार की सडको मे अपना नाम अकित कर रायबरेली फैजाबाद समेत कई जिलो को जोडती है | मंत्री सुरेश पासी के गांव के बगल से निकलती फैजाबाद-रायबरेली मार्ग बरसात की पहली बारिश में ही दलदल में तब्दील है यही नहीं मोहनगंज तहसील के पास विशाल तालाब युक्त गढ्ढा भी शासन तथा प्रशासन को नही दिखाई देता | इस मार्ग से हजारों की सख्या मे दो पहिया से चार पहिया, ओवरलोड ट्रक फ़राटा भरते हुए निकलते है, व्यापारिक ट्टश्य से यह मार्ग रायबरेली बादा,कानपुर,उन्नाव फतेहपुर सहित कई जिलो का सीधा सम्पर्क मार्ग होने के बावजूद आलम यह है कि इस मार्ग से पैदल निकलने के लिये लोग सैकड़ों बार सोचकर गुजरनें को मजबूर हो रहें हैं | अभी कुछ दिन पूर्व खस्ताहाल मार्ग के कारण चेतरा बुर्जग निवासी राजकुमार जायसवाल को प्राण गवाने पडे, तिलोई निवासी प़बीण कुमार जायसवाल, सोनू खान काफी चोट लगी इतना ही नही अन्य दर्जनों लोग चुटहिल हुऐ और घायल के क्रम में रोजना इज़ाफ़ा जारी भी है सबसे बडी समस्या राहगीरो के साथ स्कूलों मे अध्यनरत कर रहे बेटे बेटियो व नन्हे मुन्ने बच्चों को उठानी पड रही है आज प्रशासनिक बिभाग के एक बड़ें अधिकारी की गाडी दिन में मार्ग के दलदल में फँस गई | जो स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाली गयी कही रात्रि मे फँसती तो क्या होता ? सड़क में सैंकड़ों गड्‌ढे हो गए है। जिसमें पानी भरने से अब दलदल हो गया है। खाली वाहन तो किसी तरह निकल जाते हैं लेकिन भारी वाहन फंस जाते हैं। जब तक सड़क नहीं बन जाता तब तक इन गड्‌ढों को बोल्डर या मलबा से पाटा जा सकता है। सड़कें अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी है जबकि तिलोई क्षेत्र सत्तायुक्त मंत्री वह एक विधायक के नाम से जाना जाता है, इसके बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *