*सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
हमीरपुर – कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 में कुछेछा के आगे स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और पौधे रोपित किए विद्यालय की प्रधानाचार्य चंद्रानी बनर्जी ने इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में वृक्षों का बड़ा महत्व है पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने में जीव जंतुओं एवं वृक्षों का विशेष योगदान है जल जंगल जमीन को बचाने के लिए हम सभी का योगदान कैसे सुनिश्चित हो यह तय करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है अपने शहर को हरा भरा बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक पेड़ लगाएं इस अवसर पर पूजा झा, स्मृति ठाकुर,अंजलि सक्सेना, अमित मिश्रा, सुनील सिंह इसराइल व शशि तिवारी मौजूद रही|
वातावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधे अवश्य लगाएं- शशि तिवारी
