बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को एक वारंटी को तमंचा व जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। जिसे जेल भेज दिया गया है। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह, कांस्टेबल मोहित कुमार के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक माधोपुर अण्डरपास के नीचे संदिग्ध अवस्था मे खड़ा है। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद किया। युवक ने अपना नाम मोहम्मद कैश उर्फ कपिल पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम रहपुरा चौधरी थाना इज्जतनगर बताया। युवक एक मुकदमे मे वांछित चल रहा था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव