बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन आज मुंबई में हो गया. मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफान 2018 से ही कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से सीधे वर्सोवा के कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार आज 3 बजे हो गया.
इरफान के निधन के बाद बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे शोक में हैं और अपना दुख सोशल मीडिया के जरिए सामने रख रहे हैं. इरफान के निधन की खबर सबसे पहले निर्देशक शुजीत सरकार ने अपने ट्विटर के जरिए दी थी. शुजीत के साथ इरफान और अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘पीकू’ में काम किया था.