फुरसतगंज (रायबरेली)- अमेठी जिले के बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र के उड़वा ग्रामसभा में वर्षों से लंबित पड़े माडल स्कूल का सोमवार को पंडित दींन दयाल उपाध्याय राजकीय माडल इन्टर कालेज का ग्राम प्रधान भीम सिंह व प्रधानाचार्य पप्पू सरोज त्रिभुवन शुक्ला की अगुवाई में शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए पूरी विधि विधान पूजा के साथ स्कूल का उद्घाटन हुआ । ग्राम प्रधान भीम सिंह का कहना है कि शिक्षा की गुणवत्ता योग्य और कुशल शिक्षा प्रणाली से, इस क्षेत्र का नाम होगा और जो यहाँ के बच्चों को दूर–दूर के स्कूल जाना पड़ता था उससे यहाँ के बच्चों का छुटकारा मिलेगा । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पप्पू सरोज ,GIC फुरसतगंज प्रधानाचार्य शिव कुमार पाण्डेय, अजय कुमार वर्मा (स.क),राम अभिलाष सिंह,प्रधान फरीदपुर परवर राजू मिश्रा,भाजयुमो बहादुरपुर प्रभारी सन्त प्रसाद मौर्य,अनिल सैनी,भोलू सिंह,बाल जी श्रीवास्तव,राजू मौर्य,अशोक मौर्य ,शैलेन्द्र शर्मा,सूरजलाल वर्मा,शुभम सिंह,ओम सिंह,आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।
-सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट