वर्षो पुरानी मांग का विधायक देवेन्द्र निम ने किया शिलान्यास

रामपुर मनिहारान ( सहारनपुर )- चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी तो सत्तारूढ़ भाजपा नेता शिलान्यास करने लगे जिस राजबाहे के पास को निकलते ही दुर्गंध आती थी ओर कूड़े कचरे से लबालब रहता अपनी बदहाली पर वर्षो से आँसू बाह रहा था उसका शिलान्यास तो हो गया सरकार ने 243 लाख रुपए के बजट से 3 माह के भीतर राजबाहे के सौंदर्य करण के निर्देश सिचाई विभाग को दे दिए हैं।
कस्बे के बीच से गुजर रहे रेहड़ी राजबाहे के सौन्दरकर्ण का विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिलान्यास किया। विधायक ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को जनता के बीच में रखा मौजूदा लोगों ने उनका स्वागत किया।
सिंचाई विभाग के एक्सईएन अभिमन्यु ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लगभग दो किलोमीटर रेड़ी राजवाहे की दीवारो को पक्का करने के साथ ही सौन्दरकर्ण के लिए 243 लाख बजट की स्वीकृति भेजी है।
इस मोके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय पाल सिंह, पूर्व प्रमुख नक्षत्र पवार, पूर्व चेयरमैन प्रदीप चौधरी, मेघराज सिंह पँवार,प्रमोद कौसिक, दुष्यंत धीमान, नृपेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष विनोद पँवार ने व अध्यक्षता चौधरी रमेश पँवार ने की।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *