आजमगढ़- नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में वर्षो से जाम पड़े बड़े नालों को छत्तीसगढ़ से आये मजदूरों द्वारा साफ-सफाई कराई जा रही है। इन मुख्य नालों की सफाई होने के बाद शहर में रूकने वाले बरसात के पानी से लोगों को निजात मिल जाएगा। गुरूवार को गोयल कटरा के पीछे के नाले की सफाई होने के बाद शुक्रवार को डीएबी के सामने स्थित कालोनी में बड़े नालों की सफाई का काम युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है। नपा अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव ने कहाकि शहर में जितने भी मुख्य बड़े नाले है उनकों मेरे पति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व0 गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल में सफाई कराया था। इसके बाद से इन नालों की एक बार भी सफाई न होने से यह नाले जाम हो गये थे जिसके कारण खासकर बरसात का पानी नही निकल पाता था और शहरवासी पानी रूकने की समस्या से जूझ रहे है। शहर के 8 मुख्य बड़े नालों की सफाई होने के बाद पानी निकासी की समस्या खत्म हो जाएगी। गोयल कटरा से रेगुलेटर तक नाले की सफाई कराने के बाद अब डीएवी के सामने बंधे के दाहिने तरफ स्थित नाले की रेंगुलेटर तक सफाई का कार्य कराया जा रहा है। शेष बचे नालों को भी जल्द साफ करा दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि पूर्व चेयरमैन द्वारा जाम पड़े इन नालों पर ध्यान नही दिया गया था। जिसके कारण नाले कुडे कचरे से पट गये थे। शहरवासियों की समस्या हमारी समस्या है। लेकिन वर्षो से बनी इस समस्या के समाधान मे समय लगेगा। बरसात के समय मुहल्लों में पानी भर जाता था जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ से मजदूरों को लाकर बड़ें नालों की सफाई का काम युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। इन नालों की सफाई हो जाने से बरसात व घरों से निकलने वाला गंदा पानी आसानी से शहर से बाहर निकल जाएगा। कहाकि चुनाव के दौरान हमने जो वादा नगरवारियों से किया था उस पर खरा उतरते हुए नगर को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रही हूं।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़