उड़ान: आईसीटी विंग ने कराया एक दिवसीय आयोजन
बरेली। ए.डी. बेसिक, डीआईओएस, बरेली डॉ. अजीत कुमार, बीएसए बरेली डॉ. विनीता और बीईओ फरीदपुर शीश पाल सिंह के निर्देशन में इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में वर्ल्ड कंप्यूटर लिटरेसी डे की पूर्व संध्या पर उड़ान: कंप्यूटर लिटरेसी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. अमित शर्मा और डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने किया। इस आयोजन में बच्चों ने कंप्यूटर, एआई, ई-मेल बनाना, पाइथन, एम एस वार्ड, यूट्यूब चैनल बनाना, कंप्यूटर के शैक्षिक प्रयोग, आदि के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। हर्षित ने पाइथन की विशेषताओं पर, ईशानी पाठक ने ई मेल बनाने की विधि, ज्योति ने कंप्यूटर की उपयोगिता, विशिष्ट छात्रा (श्रवण दोष) दीपांशी ने कंप्यूटर ऑपरेशन, मीनाक्षी ने एम एस वार्ड पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ अखिलेश, प्रीति यादव, अम्बरीष मिश्रा, कपिल जायसवाल, ज्योति सिंह, संदेश सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
