रेउसा/ सीतापुर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रेउसा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही छापेमारी में सेउता की रहने वाली विनीता पत्नी विनोद व ब्रजरानी पत्नी बंशी को बीस बीस लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। मौके से एक भट्ठी बर्तन व मौके पर 100 लीटर लहन को नष्ट किया। थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया द्वारा गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में एसएसआई अखिलेश कुमार, का. समरजीत,अनुज व महिला का. संगीता देवी व प्रीती देवी शामिल रहीं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध खबर लिखे जाने तक संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही थी।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी