राजस्थान- सामर्थ्य सेवा संस्थान झालावाड़ द्वारा आयोजित सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्डस-2024 व दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाली देश के विभिन्न राज्यों से आई विभूतियों के सम्मान के साथ विधिवत संपन्न हुआ।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ रामजी चंद्रवाल ने बताया कि जयपुर में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में दिया कुमारी उप मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता अविनाश गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, विशिष्ट अतिथि डॉ. टीकमचन्द बोहरा आईएएस संयुक्त शासन सचिव, राजस्थान सरकार, डॉ. ओमप्रकाश बैरवा आईएएस आयुक्त विभागीय जांच, अनिल लोढ़ा चेनल हेड एवन टीवी, पांचाली देबर्मा सिंगर एवं कोरियोग्राफर त्रिपुरा, डॉ. भगवान तलवारे थे।
इसी कड़ी में जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार और संपादकीय लेखक डॉ राकेश वशिष्ठ को पत्रकारिता और संपादकीय लेखन के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान साथ ही समाज सेवा कार्यों और दिव्यांग पुनर्वास और सशक्तिकरण कार्यक्रम में उनके योगदान को देखते हुए “सामर्थ्य ग्लोबल एक्सिलेंस अवार्ड से नवाजा गया। सम्मान ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ पत्रकार एवम् सम्पादकीय लेखक डॉ राकेश वशिष्ठ ने सामर्थ्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ रामजी और उनकी टीम का चयन के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही उनके संस्थान द्वारा संचालित सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुई मशहूर डांसर राजस्थानी लोक नृत्यांगना शेफाली गर्ग ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम का शमा बांध दिया साथ ही टोंक से आए लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य द्वारा मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया। अपने संबोधन मे उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी ने महिला सशक्तिकरण बालिका शिक्षा साथ ही सामर्थ्य सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों के सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए प्रयासों को सहारा साथ ही उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने, दिव्यांगजन अभिभावकों की सकारात्मक प्रेरणात्मक संदेश समाज की मुख्य धारा से जोड़ना व बाधा रहित वातावरण प्रदान करना, साथ ही कार्यक्रम को केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, डॉ.टीकमचंद बोहरा, डॉ.ओमप्रकाश बैरवा,आदि ने संबोधित किया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और अविनाश गहलोत ने अवार्डस कार्यक्रम में देश के एक दर्जन से ज्यादा राज्यों की पाच दर्जन से ज्यादा प्रतिभाओं का चयन कर उनको मंच पर सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार संपादकीय लेखक डॉ राकेश वशिष्ठ के सम्मान की खबर पर अनेक संस्थाओं, संगठनों और एनजीओ के पदाधिकारियों और राजनैतिक दलों के नेताओं इष्ट मित्रों ने डॉ राकेश वशिष्ठ को व्यक्तिगत रूप से बधाई दे उज्जवल भविष्य की मुबारकबाद दी।
– राजस्थान से राजूचारण