वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान पत्र व शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

बरेली। शहर विधायक डां. अरूण कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित समाज कल्याण विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को ओल्ड न कहकर एल्डर कहा जाना चाहिए। सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य और परिवार का ध्यान रखना आवश्यक है। योग करें। संतुलित जीवन पौष्टिक आहार और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ व आयुष्मान कार्ड बनाए। जिससे कि स्वास्थ्य से संबंधित बीमारी होने पर इलाज में सहायता मिले। सभी को स्वस्थ एवं दीर्घायु हो, ऐसी कामना की। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धजनों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी और संचालित वृद्ध आश्रम के बारे में बताया गया। मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने समस्त विभागों के समन्वय से कैंप के आयोजन के लिए आश्वासन दिया। सम्मान पाकर सभी वृद्ध महिला एवं पुरुष बहुत ही खुश एवं प्रसन्न थे। कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन के कुछ संस्मरण भी साझा किए। गीत गाकर, कविता सुनाकर कार्यक्रम में सहभागिता दी। स्वास्थ्य विभाग से डॉ अनुराग ने वृद्धजनों को मिलने वाली सुविधाएं स्वास्थ्य चेकअप के लिए बुकलेट प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की। डॉ रजनीकांत ने सभी को स्वास्थ्य के लिए किसी भी समय तत्पर है। अपना मोबाइल नंबर उनको प्रदान कर कहा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो वह तत्काल मुझसे बात करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, एसपी क्राइम सुनील कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी योगेश पांडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ अनुराग उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *