वन विभाग को भेजे पत्र में इंस्पेक्टर ने जताई अनहोनी की आशंका, तेंदुआ पकड़ने को कहा

शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बुझिया में बच्ची को निवाला बनाने वाले तेंदुआ को भले ही पकड़कर बिजनौर के जंगल में छोड़ दिया हो लेकिन क्षेत्र में खतरा अभी भी मंडरा रहा है। शीशगढ़ क्षेत्र के आसपास कई दिनों से तेंदुआ और उसके बच्चे को ग्रामीण देख रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी उसे तेंदुआ ना मानकर अन्य जीव बताकर शांत बैठे हैं हालांकि जो पिछड़ा लगाया गया है। वहां तीन दिन से तेंदुआ नहीं पहुंचा है। तेंदुआ न पकड़े जाने के कारण ग्रामीणों क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसको देखते हुए शीशगढ़ के इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने वन विभाग को पत्र लिखकर बताया है कि बुझिया गांव की तरह फिर से कोई अनहोनी न हो जाए, इसलिए वन विभाग विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र में देख रहे तेंदुआ को पकड़ा जाए। क्योंकि क्षेत्र के लोग लगातार तेंदुआ की चहल कदमी देख रहे हैं। इसके अलावा तेंदुआ जानवरों का शिकार भी कर रहा है इंस्पेक्टर शीशगढ़ राजकुमार तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों में तेंदुए के डर को देखते हुए वन रेंजर बहेड़ी और एसडीओ को पत्र भेजकर जल्द से जल्द तेंदुआ पकड़ने को कहा है। जिससे क्षेत्र के लोग भयमुक्त हो जाएं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *