बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- नेशनल हाइवे बाईपास के पास एक निजी स्कूल के पीछे लकड़ी तस्करों के द्वारा छिपाकर डाले गए शीशम की लकड़ी के पांच बोटो को वन विभाग के टीम बरामद करके किसी बाहन में लादकर ले गए।लेकिन स्थानीय थाना में लकड़ी बरामदगी की रिपोर्ट दर्ज नही कराने की चर्चा जोरों पर है।
मिली जानकारी के मुताबिक हाइवे बाईपास के पास एक स्कूल के पीछे शीशम की लकड़ी के बोटे कबाड़ से छिपाकर डाल रखे थे।सूचना पर मीरगंज वन दरोगा आनंद सक्सेना और अजय सिंह राणा अपनी टीम के साथ पहुंच गए। आसपास जानकारी लेने के बाद जब किसी ने उन वोटों अपना नही वताया तो किसी बाहन में लादकर वह उनको अपने साथ ले गए।एक मीडिया कर्मी ने जब उनका फोटो लिया तो उन्होंने भी मीडिया कर्मी का फोटो करके तीखी प्रक्रिया जताई। मीडिया कर्मी ने इस बाबत उनसे पूछा तो कुछ भी बताने से मना कर दिया। थाना में प्रतिबंधित लकड़ी की रिपोर्ट भी दर्ज नही कराने और मीडिया कर्मियों के द्वारा फोटो खींचने तीखी प्रक्रिया व्यक्त करने की चर्चा पूरे कस्बा में है।स्थानीय बन दरोगा श्रीपाल सिंह ने उनकी वन दरोगा होने की पुष्टि भी की लेकिन उनके द्वारा दरोगा आनंद सक्सेना का जो नंबर दिया गया उस पर कोई बात नही हो सकी।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट