बिहार: (हाजीपुर) वैशाली जिले के हाजीपुर नगर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित जिला सम्मेलन में संपूर्ण छात्र शक्ति को संगठित कर ‘वन यूथ टेन बूथ’ के अभियान को आगे बढ़ाने में छात्र जनता दल (यू) पूरे बिहार में लगी हुई है। इसके साथ ही प्रत्येक पंचायतों में दस मतदान केंद्र पर एक जागृत केंद्र स्थापित करने और एक केंद्र प्रभारी बनाये जाने का भी अभियान चलाया जा रहा है। यह बातें शहर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित छात्र जनता दल यू के जिला सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन करने के बाद छात्र जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने कही।सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष रविन कुमार सिन्हा ने कहा कि छात्रों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई योजनाएं शुरू की है, जिसका लाभ उठाने के लिए छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है। जिला मीडिया संयोजक सह शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रो चंद्रभूषण सिंह शशि ने छात्रों को काॅलेज संपर्क अभियान चलाने तथा काॅलेजों में उपस्थिति के लिए जागरूकता फैलाने की सलाह दी। प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने आगामी 11 अक्तूबर को जेपी जयंती पर पटना के बापू सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आयोजित ‘छात्र संवाद सम्मेलन’ में जिले से अधिक से अधिक छात्रों के हिस्सा लेने की अपील की। सम्मेलन की अध्यक्षता छात्र जिलाध्यक्ष विश्वजीत कुमार और संचालन महासचिव मानस शुक्ला ने की। सम्मेलन को प्रदेश महासचिव सह वैशाली जिला प्रभारी विक्रम विद्यार्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुक्कू यादव, प्रदेश सचिव चंचल कुमार एवं स्नेस सौरभ के अलावा जिला उपाध्यक्ष मोनू कुमार, सुशांत सिंह, शराफत खान, मृत्युंजय कुमार, महासचिव रंजन पटेल, रूपेश कुमार, बबलू कुमार, राजीव कुमार,गौरव कुमार,अजय कुमार, सोनू कुमार,आदि ने संबोधित किया।इस मौके पर आधा दर्जन से अधिक छात्र नेताओं ने छात्र जदयु में शामिल होने की घोषणा की। सभी को माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया गया।धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने किया।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
वन यूथ टेन बूथ के साथ पंचायतों में जागृत केंद्र स्थापित करेगा छात्र जदयू
