वन मंत्री से मुलाकात कर बिनीता ध्यानी ने समस्या से कराया अवगत

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- प्रखण्ड रिखणीखाल क्षेत्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने सीमावर्ती ग्राम पंचायत काण्डा के तोक गांवों तैड़िया, काण्डा, दियोड़, जवाड़ियूंरौल,बीरोबाड़ी,भैंस्यारौ,तथा कर्तिया के हैड़ाग्वाड़,कालिंको,नौदानू,बंजादेवी,कर्तिया में वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण व मानव वन्यजीव संघर्ष की सुरक्षार्थ बटियाओं का निर्माण, पहले से चली आ रही वन मोटर मार्गों का सफाईकरण, निर्माण, फायर लाइनों का विधिवत पूर्व की भांति सफाईकरण कराने, ढकरबट्टा से गजरोड़ा तूणीचौड खेड़ा वन मोटर मार्ग,काण्डा नाला से काण्डा,बंजादेवी मगनूखाल मार्ग,तैड़ियाखाल से तैड़िया तक विगत वर्षों से लम्बित वन विभाग में प्रस्तावित वन मोटर मार्ग निर्माण हेतु उत्तराखंड सरकार में वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर समस्याओं को बताया और शीघ्र कार्यवाही की मांग की। बिनीता ध्यानी ने कहा कि उनके साथ क्षेत्रीय विधायक महन्त दिलीप रावत भी थे और विस्तृत चर्चा के बाद विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, साथ उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से अछूते ग्राम तैड़िया में विद्युत लाइन हेतु भी वन विभाग को एन ओ सी भेजने तथा विद्युत विभाग को स्वीकृति प्रदान करने को भी निर्दिष्ट किया गया है। अपने तीन दिवसीय देहरादून प्रवास पर रहे बिनीता ध्यानी द्वारा वनों से आच्छादित गांवों में आये दिन परेशानियों को कम करने हेतु क्षेत्रीय विधायक के साथ वन मंत्री को अवगत कराया कि वन कानूनों और विस्थापन प्रक्रिया में शामिल गांव में न विकास हो पाया और ना हीं जरूरी सुविधाएं उपलब्ध!! ग्रामीणों को पांच किलोमीटर दूर काण्डा नाला घने जंगल पार कर जान जोखिम में डालनी पड़ती है।सड़क, विद्युत , स्वास्थ्य, शिक्षा से पिछड़े गांव में त्रासदी भरा जीवन जीने की नियति बन गई है। ऐसा ही हाल अन्य गांवों का भी है खेती सुरक्षा बाढ़, हाथियों की आवाजाही से सुरक्षा को भी विशेष इंतजाम किये जायें।
इस पर वन मंत्री द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया और शीघ्र कार्रवाई को विभाग को निर्देश दिए हैं।
दूसरी ओर क्षेत्र में मन्दाल नदी की भयावहता से जद में आ रहे तटीय इलाकों बंजादेवी से काण्डा नाला तक खेती सुरक्षा चैकडाम बनवाने तथा उत्तराखंड में 2015/16में नियुक्त औपबंधिक सहायक अध्यापकों को नियुक्ति तिथि से नियमित वेतन मान वृद्धि उनकी टीईटी उत्तीर्ण के साथ दिये जाने की मांग शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से मुलाकात संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य सिंह पंवार, डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी, रमेश नेगी के साथ मिलकर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *