वन मंत्री ने उद्योगपतियों से की अपील, बोले- किसानों का सहयोग कर लगवाए पेड़

बरेली। रविवार को वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने विकास भवन सभागार में प्रेस वार्ता की। उसमें बरेली क्षेत्र के उद्योगपतियों को बुलाया। उन्हें अपने क्षेत्र में पेड़ लगाने की सलाह देते हुए कहा कि अपने किसानों से भी पेड़ लागाने का आग्रह करें। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि किसानों की आमदनी को ध्यान में रखते हुए उनसे अपने खेतों में पेड़ लगवाएं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ग्रीन कवरेज बढ़े जब से उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड अलग हुआ है। तब से पूरे उत्तर प्रदेश मे कुल 9.02 प्रतिशत रह गई है। जबकि कम से कम 33 प्रतिशत होना चाहिए। मंत्री ने कहा कि उद्योगपति किसान भाइयों का सहयोग करें। उनकी आमदनी बढ़ाएं। उनसे टिंबर, फलदार आदि पेड़ लगवाएं ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके। इसीलिए उन्होंने प्रेसवार्ता में खास तौर पर प्लाईवुड के उद्योगपतियों को बुलाया है। उनसे आग्रह किया है कि अपने क्षेत्र मे कम से कम आसपास के चार से पांच गांव गोद लें। वहां पेड़ लगवाएं। किसानों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। मीडिया ने सवाल किया कि रोड चौड़ीकरण के दौरान जो पेड़ काटे जाते हैं उनके स्थान पर सिर्फ खानापूर्ति के लिए पेड़ लगाए जाते हैं। इस पर वन मंत्री ने कहा कि ऐसा नही जहां पर पेड़ लग सकेंगे वहां पेड़ लगाए जाएंगे। एक नही दो तीन लाइनों मे पेड़ लगाए जाएंगे। अब की कोशिश रहेगी कि छायादार पेड़ पीपल, आम, बरगद आदि ज्यादा लगाए जाएं। उन्होंने किसान की शेरों और जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए भी हम सरकार से बात करेंगे। इसके लिए भी कुछ न कुछ सुरक्षा का काम किया जाएगा। किसानों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *