बरेली। पंजाब मेल से लखनऊ जा रहे वन मंत्री डॉ अरुण कुमार का मोबाइल फोन ट्रेन से चोरी हो गया। मंत्री का फोन चोरी होने की सूचना पर जीआरपी सक्रिय हो गई। तीन घंटे मे ही जीआरपी ने चोर को पकड़ लिया। उसके पास से मंत्री का मोबाइल समेत दो अन्य मोबाइल भी मिले। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार सोमवार शाम पंजाब मेल से लखनऊ के लिए बरेली से रवाना हुए। कोच A1 की चार बर्थ उनके लिए रिजर्व थी। शाहजहांपुर से आगे निकलने के बाद मंत्री ने अपना फोन देखा तो उन्हें फोन नही मिला। उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स से पूछा तो मोबाइल को तलाशा गया। मोबाइल नही मिलने पर रेल अधिकारियों व कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मंत्री का फोन चोरी होने की सूचना पर शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ बरेली तक आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट कर दी गई। तुरंत ही टीमें मंत्री का मोबाइल तलाशने में जुट गई। तीन घंटे में ही जीआरपी ने ट्रेन में आरोपित को पकड़ लिया। उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। इसमें मंत्री का भी मोबाइल फोन मिला। आरोपित युवक ने अपना नाम नैनीताल के वनभूलपुरा क्षेत्र के गोजजाली निवासी साहिल बताया। उसे जेल भेज दिया। जीआरपी ने मोबाइल मंत्री के आवास पर पहुंचा दिया। मामले में वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने बताया कि बरेली से शाहजहांपुर के बीच आंख लग गई थी। शाहजहांपुर से आगे देखा तो मोबाइल नहीं था। सूचना अधिकारियों को दी। जीआरपी ने मोबाइल फोन बरामद कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव