वक्फ के नाम पर आम मुसलमानों को लूटा गया- दुर्विजय सिंह शाक्य

बरेली। भाजपा के सिविल लाइंस स्थित कार्यालयका पर शनिवार को वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि वक्फ के नाम पर आम मुसलमानों को लूटा गया। वक्फ की जमीन पर बड़े-बड़े मॉल, होटल और व्यावसायिक इमारतें बनीं, लेकिन गरीब मुसलमान गरीब रहा, उसे कुछ नहीं मिला। धार्मिक नेताओं और राजनेताओं के एक बड़े गुट ने वक्फ संपत्तियों को लूटकर आम मुसलमान को बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया। उन्होंने कहा कि 2006 की सच्चर कमेटी रिपोर्ट ने कांग्रेस सरकार की विफलता को उजागर किया था। भाजपा सरकार ने संशोधन के जरिए वक्फ बोर्ड की किसी भी संपत्ति पर वक्फ का दावा करने की शक्ति को हटाया। सरकारी संपत्ति को वक्फ के रूप में अधिग्रहण करने से अब अधिकारी रोक सकेंगे। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने की। मेयर डॉ. उमेश गौतम, फरहत नकवी, नाजिया आलम, जफर बेग, डॉ. सैयद एहतराम उल हुदा, देवेंद्र जोशी, विष्णु शर्मा, प्रभु दयाल लोधी, प्रतेश पांडे, तृप्ति गुप्ता, योगेंद्र शर्मा, प्रवेश वर्मा, अजय प्रताप सिंह, नरेंद्र मौर्य, कन्हैया राजपूत, जयदीप वाल्मीकि, राजकिशोर कश्यप, अमन सक्सेना, नीलम जेठा, योगेश बंटी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *