बरेली। जनपद मे लगातार अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले व फायरिंग के विरोध मे कार्य से विरत रहकर बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित व सचिव वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय मे एडीएम प्रशासन को दिया। बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने मांग की हैं कि अधिवक्ता राजाराम सोलंकी पर कचहरी परिसर स्थित चैम्बर पर दिन दहाडे प्राण घातक हमला करने वाले अपराधियों के विरूध गैंगस्टर आधिनियम में कार्यवाही की जाए।अधिवक्ता राजाराम सोलंकी व अन्य अधिवक्ताओं को अपनी आत्मरक्षा के लियें मागें जाने के अनुसार शस्त्र लाइसेंस जारी किये जाये। महिला अधिवक्ता रीना सिंह द्वारा बारादरी थानें में दर्ज मुकदमें में शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उक्त अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाए। कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु उचित प्रभावी कार्रवाई अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र अतिशीघ्र लागू किए जाने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान अनुपम अग्रवाल, ललित कुमार सिंह, नसीम सैफी, आदित्य कुमार सक्सेना, लक्की शाह मंडल अध्यक्ष, जुनैद आलम, अभिषेक, विशाल , सद्दाम हुसैन, सतेंद्र पाल सिंह, हरदीप सिंह, मीरान, रियासत आदि मौजूद थे।।
बरेली से कपिल यादव