वकीलों की हड़ताल की बजह से सरनिया मामले की टली सुनवाई

बरेली। आउटर रिंग रोड के लिए सरनिया मे अधिग्रहीत की गई जमीन पर बने स्ट्रक्चर के अधिक मूल्यांकन को लेकर डीएम की कोर्ट मे दायर ऑर्बिटेशन पर बुधवार को वकीलों की हड़ताल की वजह से सुनवाई नही हो सकी। हालांकि सुनवाई के लिए नई तारीख भी तय नही हो सकी है। रिंग रोड बनाने के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया। इसमे सरनिया गांव में गाटा संख्या 156 पर सबसे ज्यादा गड़बड़ियां पाई गई। एनएचएआई दिल्ली की टीम की जांच में मामला उजागर हुआ था। इसके बाद डीएम रविंद्र कुमार के आदेश पर सीडीओ जग प्रवेश की अध्यक्षता में हुई जांच में मूल्यांकन में गड़बड़ी का मामला पाया गया। शासन स्तर से लोक निर्माण विभाग के कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है। वही ज्यादा मूल्यांकन को एनएचएआई ने डीएम कोर्ट में ऑर्बिटेशन दायर कर रखा है, जिसमें कई बार सुनवाई हो चुकी है, मगर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। मामले में अलग-अलग तीन कमेटियों का गठन करते हुए जांच कराई जा चुकी है। सभी की सत्यापन रिपोर्ट में अंतर पाया गया है। बुधवार को ऑर्बिटेशन पर सुनवाई होनी थी, मगर गाजियाबाद में वकीलों की हुई पिटाई को लेकर अधिवक्ता हड़ताल पर चल रहे हैं। इस वजह से मामले में पक्ष रखने के लिए वकील नही पहुंचे।इस कारण सुनवाई टल गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *