वंदे मातरम गीत पर बच्चों ने मचाया धमालःआर के कान्वेंट स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव

वाराणसी -बौलीया बाग रामकटोरा रोड स्थित राम किशोर कान्वेंट स्कूल(आर के)में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्कूल के वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि कायस्थ एकता समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोमा श्रीवास्तव जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया, कार्यक्रम में कक्षा 6-7 के छात्राओं ने ने वंदे मातरम गीत पर डान्स कर धूम मचाया दिया वही दर्शको का मन मोह लिया व बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है गणपति बप्पा मोरया आदि गीतों पर भी डांस किया बेटी बचाओ-बेटी पढाओ,बाल मजदूरी,शिक्षा का महत्व जल संरक्षण,प्रदूषण कम्प्यूटर का उपयोग और महान विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे बच्चो ने नुक्कड़ नाटक रंगमंच के माध्यम से दर्शकों,व अभिभावकों को मंत्र मूग्घ कर दिया । तथा मुख्य अतिथि सोमा जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में शारीरिक व मानसिक ज्ञान बढ़ता है बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढे स्कूल व देश का नाम रोशन करे।वही वार्षिक परीक्षा मे प्रथम-जानवी वर्मा.कौस्तूभ श्रीवास्तव.रिया मौर्या.उत्कर्ष यादव.द्वितीय हर्षित वर्मा व तृतीय स्थान अंशिका मौर्या ने प्राप्त किया बच्चो को स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा श्रीवास्तव जी ने बच्चो को अंक पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया और बताया कि बच्चों में पठन पाठन के साथ-साथ संगीत, कला,नृत्य और अभिव्यक्ति के क्षमता का विकास अत्यंत आवश्यक है इस प्रकार के आयोजनों के द्वारा बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं कलात्मक क्रियाओं का विकास किया जाता है उन्होंने यह संदेश दिया कि लडको के सापेक्ष लड़कियों को भी समान शिक्षा का पूरा अवसर मिलना चाहिए जिससे ये अपने तथा इस देश के भविष्य बनाने में विशेष योगदान दे सकें।इस अवसर पर संजीव रंजन, सुषमा.पूनम.मधु.ख्याति.रश्मि.ऋचा.वसुधा.इंदु.राजकुमार व समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

संवाददाता-वाराणसी से एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *