Breaking News

वंदे भारत ट्रेन की हालत जनरल कोच से भी बदतर, यात्री ने साझा किया वीडियो, बेटिकट यात्रियों का कब्जा

बरेली। मंगलवार को लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस पर बेटिकट यात्रियों ने कब्जा कर लिया। इससे आरक्षित श्रेणी की इस सेमी हाईस्पीड लग्जरी ट्रेन में कन्फर्म टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों का सफर मुश्किल हो गया। लग्जरी ट्रेन की हालत जनरल कोच से भी बदतर हो गई। परेशान यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा कर दिया। इसके बाद रेलवे की काफी किरकिरी हो रही है। लखनऊ-देहरादून 22545 वंदे भारत एक्सप्रेस तड़के 5:15 बजे चलने के बाद दोपहर 1:35 बजे देहरादून पहुंचती है। लखनऊ से चलने के बाद इस ट्रेन का पहला ठहराव सीधे बरेली जंक्शन पर सुबह 8:35 बजे होता है। इन दिनों वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार और एग्जीक्यूटिव श्रेणियों में लंबी वेटिंग के कारण कन्फर्म टिकट नही मिल रहे। इसी क्रम में मंगलवार सुबह ट्रेन के लखनऊ से चलने के साथ ही काफी संख्या में बेटिकट यात्री कोचों में चढ़ गए। इनमें ज्यादातर किसान यूनियन का पटका पहने थे और टोपी लगाए थे। ट्रेन मे यात्रा कर रहे संचित नाम के यात्री ने क्षमता से कई गुना ज्यादा भीड़ के कारण ट्रेन की दुर्दशा की वीडियो बनाकर एक्स के जरिये डीआरएम समेत उच्च अधिकारियों के साथ साझा करते हुए शिकायत की। ट्रेन के बरेली पहुंचने पर भी बेटिकट यात्रियों को नही उतारा गया। बरेली जंक्शन से भी काफी संख्या में बेटिकट यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार हो गए। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। बरेली से ट्रेन रवाना होने पर भी लोगों की समस्या का समाधान नही हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *