बरेली। मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का दीदार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इसके बाद सुबह 9:30 बजे वंदे भारत देहरादून से रवाना हुई। यह ट्रेन दोपहर 2:25 बजे बरेली जंक्शन पर पहुंची। केसरिया रंग में रंगी वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए लोग उत्साहित दिखे। जंक्शन पहुंचने पर ढोल नगाड़े बजाकर ट्रेन का स्वागत किया गया। रेलवे ने देहरादून-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत को 02477 ट्रेन नंबर दिया है। जंक्शन पर वंदे भारत के कोच सी-5 में बरेली के यात्री सवार हुए। कोच में प्रवेश करते हुए यात्रियों को सुखद अनुभूति हुई। यात्रियों ने इस सफर को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ली और वीडियो भी बनाए। पहले दिन बरेली जंक्शन पर ट्रेन करीब पांच मिनट तक रुकी। दोपहर 2:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हुई। ट्रेन मे मुरादाबाद से लोको पायलट नेतराम और सुशील कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। बुधवार को यह ट्रेन लखनऊ से चलेगी या नही, यह अभी स्पष्ट नही है। देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 590 किमी की दूरी आठ घंटे में तय करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ठहराव दिया गया। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि ट्रेन का सप्ताह में छह दिन संचालन होना है, लेकिन नियमित संचालन को लेकर अभी मुख्यालय से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। फिलहाल, ट्रेन मे टिकटों की बुकिंग भी नही हो रही है। इस मौके पर भाजपा सांसद संतोष गंगवार, राज्यमंत्री अरुण कुमार, महापौर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा व रेलवे के अफसर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव