*डेढ़ दर्जन जरूरतमंदों को राशन व भोजन पैकेट (पत्रकार व समाजसेवी) महेश पाण्डेय ने वितरण किया
वाराणसी- कोरोना वायरस से बने मौजूदा हालातों में लॉकडाउन की स्थिति के कारण वाराणसी जनपद के विभिन्न क्षेत्र के कई गरीब, बेसहारा लोगों के साथ-साथ अन्य वंचित समुदाय से रोजी-मजदूरी करने वाले लोगों के सामने भी भोजन की समस्या आ रही है। उक्त वंचित समुदाय के लोगों का चिन्हांकन करके विगत कई दिनों पहले से पत्रकार व समाजसेवी महेश पाण्डेय ने अस्मिता चाइल्ड लाइन व सामाजिक संगठनों को भी सोशल मीडिया के जरिए संज्ञान में दिया था। इसे गंभीरता से लेते हुए अस्मिता चाइल्ड लाइन समिति के लोगो ने ऐसे सभी लोगों को राशन के पैकेट वितरित करने के लिए पत्रकार महेश पाण्डेय से आज एक बार फिर संपर्क किया।
पत्रकार व समाजसेवी ने कहा कि गरीब, बेसहारा लोगों के साथ-साथ अन्य वंचित समुदाय से रोजी-मजदूरी करने वाले लोग लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में इनके भोजन की व्यवस्था करना जिला प्रशासन का दायित्व है। इसके बावजूद सभी जरूरी प्रयास संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहे हैं। वहीं मॉ गायत्री जन सेवा ट्रस्ट के डॉ गौरी शंकर दुबे ने सूखे भोजन के पैकेटों में पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो सब्जी, सोयाबीन के साथ हल्दी- मिर्ची- धनिया मसाले, सरसो तेल वाले छोटे पैकेट उक्त वंचित समुदाय को वितरण करने का आर्थिक सहयोग दिया है। जरूरतमंद लोगों को यह पैकेट माँ गायत्री जन सेवा ट्रस्ट अनुशंसा पर यह सहयोग मिल रहा है, डॉ दुबे ने कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी अनुशंसा पर संबंधित क्षेत्र में ऐसे जरूरतमंदों को सूखे भोजन के यह पैकेट और दिए जाएंगे। लोग इन पैकेटों को लेकर स्वयं पकाकर खा सकेंगे। समाज सेवी महेश पाण्डेय ने बताया कि वंचित समुदाय के डेढ़ दर्जन से अधिक लोगो को दिया गया
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी