हमीरपुर| जनपद में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक वीएलसी ( न्यू ) के अंतर्गत अभी भी संवेदनशील अति कमजोर वर्ग के आवास निर्माण कराए जाने से वंचित रह गए हैं| परियोजना अधिकारी डूडा राजेश कुमार मिश्रा डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि मिशन निर्देशक के यहां से इनके आवेदन पत्रों की वरीयता निर्धारित की गई है | उन्होंने बताया कि जिसमें विधवा परित्यक्ता तलाकशुदा निराश्रित महिला आवेदकों को प्रथम वरीयता दी जाएगी| इसके बाद विकलांग व कुष्ठ रोगियों को द्वितीय वरीयता दी जाएगी | उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडर आवेदकों को तीसरी वरीयता व अनुसूचित जाति जनजाति के आवेदकों को चतुर्थ वरीयता दी जाएगी | परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिन आवेदकों के कच्चे घर बने हुए हैं और जिनके निकटतम संबंधियों यथा पिता-पुत्र एवं पुत्री माता पुत्र या पुत्री में से किसी ने इस योजना अथवा केंद्रीय / राज्य सरकार की किसी किसी भी आवासीय योजना में लाभ प्राप्त ना किया हो ऐसे व्यक्ति आवेदन पत्र के साथ दो अतिरिक्त फोटो आधार कार्ड की प्रमाणित प्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति भू स्वामित्व का प्रमाण पत्र आय जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं | उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आवेदन पत्र बंद लिफाफे में संबंधित नगरीय निकायों में रखे सील बॉक्स में डाले जाएंगे |
वंचित व कमजोर वर्ग के लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ – राजेश कुमार मिश्रा
