फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। पिछले 6 महीनों से पूरी दुनिया कोरोना महामारी का दंश झेल रही है। इस महामारी के प्रभाव से भारत भी अछूता नहीं रहा है। यहीं कारण है कि पिछले ढाई महीने से देश में लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन में सरकारी-प्राइवेट संस्थान, स्कूल-कॉलेज, बाजार, मॉल, दुकानें सब बंद कर दिए गए थे। अब सभी को फिर से धीरे-धीरे कर खोला जा रहा है। सोमवार से देश भर के मॉल और हॉटेल-रेस्टोरेंट को खुलने की इजाजत मिल गई है। लॉकडाउन से पहले मॉल आमतौर पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती थी लेकिन मॉल की दुकानों में पहले जैसा नजारा नहीं हैं। लोग मॉल के खुलने से उत्साहित तो है लेकिन वे कोरोना वायरस से सुरक्षा को ध्यान में रखकर मॉल आ रहे हैं। मॉल मे सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारियां की गई है। एक दिन पहले ही मॉल की बिल्ड़िंग, दुकानों, लिफ्ट, एस्कलेटरऔर सीढ़ियों को सैनिटाइज कर लिया गया था। अनलॉक वन में शहर के सिविल लाइंस स्थित विशाल मेगा मार्ट को सोमवार को खोल दिया गया जहां कुछ ग्राहकों का आना-जाना भी देखा गया है। मेगा मार्ट में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग कर ही प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पीलीभीत बाईपास पर स्थित फिनिक्स मॉल को भी सोमवार को खोल दिया गया है। फिनिक्स मॉल में भी ग्राहकों का आना-जाना शुरू हो गया है। सभी ग्राहकों को मॉल में प्रवेश से पहले सैनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। शहर के रेस्टोरेंट में भी रौनक लौटने की उम्मीद अब जाग चुकी है। कस्बे के नेशनल हाईवे पर स्थित बरेली दिल्ली मार्ग पर होटल और रेस्टोरेंट भी खुल गए हैं। इसी तरह शहर व कस्बे के तमाम धार्मिक स्थल भी खोल दिए गए हैं जहां पांच लोगों को जाने की अनुमति दी गई। शासन की गाइड लाइंस का पूरी तरह से सभी धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट और होटल पालन करा रहे है।।
बरेली से कपिल यादव