बिहार: (सारण) छपरा जिला अंतर्गत सोनपुर प्रखंड के गोविंद चक पंचायत के वार्ड संख्या 3 में शानिवार को रात्रि में चौपाल का आयोजन किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बंदना पांडे सोनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी आफताब आलम तथा सोनपुर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजू सिंह की उपस्थिति में इस चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का मुख्य मकसद लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागरूक करना था। गोविंद चक वार्ड संख्या 3 के रविंद्र राय के आवासीय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में डीपीओ श्रीमती पांडे ने बताया किखुले में शौच के कारण कई बीमारियाँ फैलती रही हैं। खुले में शौच से हमारे वातावरण में वायु प्रदूषण तो फैलता ही है। ठोस मल पानी में बहकर जल को प्रदूषित करता है। यह जल हमारे स्वास्थ को बुरी तरह से प्रभावित करता है। जलजनित बीमारियों के कारण ही खुले में शौच से जल का प्रदूषित होना है। जिससे कई तरह के कीटाणु फैलते हैं।इसी क्रम में उन्होंने वहाँ उपस्थित पर्यवेक्षिका तथा सेविका सहायिका को बताया कि लोहिया स्वच्छता योजना के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण एवं इसका उपयोग सुनिश्चित करने के लिए राज्य में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को शौचालय का निर्माण करने एवं उसका उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना होगा। शौचालय का निर्माण एवं उपयोग व्यवहार परिवर्तन से ही संभव हो सकता है। सभी शौचालय विहिन घरों में इसके निर्माण एवं उपयोग के लिए हमें व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाकर जन आन्दोलन का स्वरूप देना होगा।वहाँ सरकार के द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी गयी।इस चौपाल में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।शालिनी कुमारी, पिंकी कुमारी, मीणा कुमारी, आशा कुमारी सहित काफी संख्या में सेविका व सहायिका उपस्थित थे।
-गोपाल सहनी, व्यूरोचीफ छपरा