बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -सीबीगंज की लोहिया विहार पार्क में मोबाइल टावर लगाया जा रहा था।यह भनक लगते ही कॉलोनी के लोगों ने विरोध शुरु कर दिया।वह शिकायत लेकर महापौर व नगर आयुक्त के पास पहुंच गए उसके बाद टावर का निर्माण कार्य रोक दिया गया है।सीबीगंज थाना क्षेत्र के आम्रपाली मॉल के पीछे बसी लोहिया विहार कॉलोनी के पार्क में मंगलवार सुबह एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर का निर्माण चल रहा था।इसके लिए कंपनी के ठेकेदार ने पार्क में गड्ढे खोद दिए थे।उनमें सरियों का बीम डाला जा रहा था।यह भनक लगते ही कॉलोनी वालों ने विरोध कर दिया फिर भी काम नहीं रोका गया तो कॉलोनी वालों ने महापौर डॉ उमेश गौतम नगर आयुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव से मोबाइल पर शिकायत कर दी।कॉलोनी के आरएस लाल का कहना है कि यह कॉलोनी बीडीए की है हम उसका नगर निगम में सभी टैक्स जमा करते हैं।इसके बावजूद हम लोगों को कॉलोनी में गाय,भैंस पालने की इजाजत नहीं मिलती।ऐसे में नगर निगम पार्क में टावर कैसे लगा सकता है।बीडीए की कॉलोनी के पार्क में टावर लगाकर निगम कैसे कमाई कर सकता है।शिकायत करने वालों में त्रिभुवन शर्मा,लोकराम,राममूर्ति मौर्य,राजेश गुप्ता,अनिल गोस्वामी आदि शामिल थे।नगर आयुक्त ने ठेकेदार को तलब कर लिया है।निर्माण का लाल रोक दिया गया है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट