लोहा व्यापारी की गाड़ी से उचक्कों ने उड़ाये चार लाख रुपये

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के पुत्तुलाल चौराहे के निकट गाड़ी का पंचर पहिया जुड़ा रहे लोहा व्यापारी की गाड़ी में रखे चार लाख रुपये उच्चके लेकर फरार हो गए। व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज से उचक्कों की पहचान की जा रही है। आपको बता दें पुवायां निवासी विजय कुमार जिनकी गुरु कृपा स्टील नाम से मौजमपुर बरेली मोड़ पर दुकान है। व्यापारी ने बताया कि पक्कापुल के पास दो युवक बाइक सवार आये और बताया कि गाड़ी का पहिया पंचर है तो उन्होंने पुत्तुलाल चौराहे के निकट पंचर की दुकान पर गाड़ी खड़ी कर दी और पंचर जुड़ने लगे। उन्होंने अपनी इको स्पोर्ट्स गाड़ी की चाबी अपने नौकर मनोज को दे दी और अपने आप ई रिक्शे से रौजा मंडी चले गए। इतने में दो बाइक सवार आये और उन्होंने गाड़ी की खिड़की खोलकर उसमें रखा बैग लेकर फरार हो गए। नौकर ने बैग चोरी होने की सूचना व्यापारी को दी। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित किया। सूचना पर एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी प्रवीण कुमार सीओ सदर, व सदर बाजार इंस्पेक्टर अशोकपाल सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। एस पी सिटी संजय कुमार ने बताया कि
व्यापारी की गाड़ी से चार लाख रुपये निकाले गए है पुलिस ने सीसीटीवी फुटज से पहचान कर ली है जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।

अंकित शर्मा , शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *