बरेली। लोन मे फर्जीवाड़ा कर बैंक को लगाया 35 लाख का चूना लगाने के मामले मे बैंक मैनेजर ने कोतवाली में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमन गर्ग ने यह रिपोर्ट कूर्माचल नगर के मोहम्मद अजीम, गारंटर फजलुर रहमान, परवाना नगर के मुजफ्फर हुसैन और नियाजी बेगम के खिलाफ लिखाई है। उनका कहना है कि एक अगस्त 2017 को नियाजी बेगम से एक मकान खरीदने के लिए मोहम्मद अजीम ने 24 लाख के लोन का आवेदन हुआ। इसके लिए बैनामा की मूल प्रति बैंक मे बंधक रखी गई। लोन न चुकाने पर 2019 में खाता एनपीए कर दिया गया। जब बैंक द्वारा वसूली की कार्रवाई की गई तो पता पता चला कि मोहम्मद अजीम के भाई फजलुर रहमान और गारंटर मुजफ्फर हुसैन और विक्रेता नियाजी बेगम बेगम ने मिलकर गलत प्रापर्टी का बैनामा कर मूल दस्तावेज को बैंक में जमा किया। मौके पर जाकर पता चला कि जिस प्रापर्टी को बैंक में बंधक रखा गया है। उस पर फजलुर रहमान ने पंजाब नेशनल बैंक से कर्ज ले रखा है। इस तरह सभी ने मिलकर बैंक को चूना लगाने के लिए यह फर्जीवाड़ा किया और बैंक की 30 लाख से ज्यादा की रकम हड़पना चाहते हैं। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव