लोगों को स्वावलंबी बनाएं व निवेशकों को जमीन दिलाएं अफसर- वित्त मंत्री

बरेली। रविवार को संजय कम्युनिटी हॉल मे रोजगार भारती कार्यक्रम के तहत रोजगार प्रोत्साहन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख उपस्थित हुए। इस दौरान कार्यक्रम मे कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ठेलों का वितरण किया गया। वही रोजगार भारती कार्यक्रम के जरिए वित्तीय सहायता के लिए स्टॉल, प्रशिक्षण के लिए स्टॉल, प्रारंभ व्यवसायों के स्टॉल और उद्योग विभाग के स्टॉल लगाए गए। एक जिला एक उत्पाद योजना प्रदेश की सफलतम योजनाओं में से एक है। मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना और दूसरी ऋण योजनाओं की वजह से यूपी मे रोजगार के अवसर बढ़े है। छह वर्ष में निजी क्षेत्र में आठ लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। सरकारी क्षेत्र में पांच लाख लाख भर्तियां हुई। अकेले पुलिस मे 1.55 लाख भर्तियां हुई है। बरेली में निवेश के जो प्रस्ताव आए है, उन्हें अटकने न दें। किसी निवेशक को जमीन मिलने मे दिक्कत है तो अधिकारी उसकी समस्या का समाधान कराएं। कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि अगर एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश की सबसे बेहतर योजना है। क्योंकि इस योजना के तहत हर जिले से कुछ न कुछ खास उत्पाद निकल कर सामने आ रहे है। जिससे बेरोजगार लोगों को उत्साहित करके रोजगार के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि बरेली में इस तरह का यह पहला रोजगार प्रोत्साहित करने वाला पहला मेला है। कार्यक्रम मे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा, डॉ. अरुण कुमार, कमिश्रर सौम्या अग्रवाल, मेयर डॉ. उमेश गौतम समेत तमाम नेता और अधिकारी मौजद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *