वाराणासी – दो व्यक्ति जो परिवहन विभाग के फर्जी कागज़ात तथा प्रमाण पत्र बनाने का कार्य करते है।और यह लोग विभिन्न जनपदों मे वाहन चालकों और वाहन मालिकों से आर्थिक लाभ लेकर उन्हे फर्जी कागज़ात उपलब्ध कराने का काम करते है।आज प्रातः लगभग 9:30 बजे जब चौबेपुर एसओ ओम नारायण सिंह को सूचना मिली की फर्जी कागज़ात बनाने वाले दो व्यक्ति बलुआ की तरफ से चौबेपुर आने वाले है।इस सूचना पर विश्वास करते हुए चौबेपुर एसओ ने अपनी पुलिस टीम के साथ आजाद चौराहा (चौबेपूर) पहुँचकर आने जाने वाले वाहनों के चैकिंग करने लगे , इतने मे दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार हो कर बलुआ की ओर से आ रहे थे ,जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। कि तभी पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग कर एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। तो दूसरा व्यक्ति मौके से भाग निकला
एसपी ग्रामीण अमित कुमार ने पुलिस लाईन सभागार मे प्रेस वार्ता में किया खुलासा
आज पुलिस लाइन सभागार में SP ग्रामीण अमित कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त श्रीनाथ चौरसिया तथा उसका फरार साथी बल्ली बिहार, पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के परिवहन विभाग के कागजात जैसे ट्रांसपोर्ट परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र,इंश्योरेंस प्रमाणपत्र,आदि बनाकर वाहन मालिक को तथा वाहन चालकों को कर चोरी करने के आशय से और कम पैसे में फर्जी कागजात उपलब्ध कराते थे। आवश्यकता पड़ने पर यह दोनों , लोगों के घर पर कागजात उपलब्ध कराते थे।फरार अभियुक्त बल्ली जो कंप्यूटर आदि का विशेष ज्ञान रखता है। और कार्यालयों से दलालों के माध्यम से आवश्यक जानकारी तथा मुहर आदि ब्लैंक (सादा) फॉर्म प्राप्त् कर लेता था। और स्थान स्थान पर बॉर्डर के चेक पोस्ट के ऊपर ‘कर पंजीयन’ तथा टीसी तत्काल बनाकर वाहन चालकों व वाहन मालिकों से पैसा लेकर उपलब्ध करा देता था
फर्जी कागज़ात, प्रमाण पत्र व फर्जी मुहर हुआ बरामद
तो वही पकड़े गए अभियुक्त श्रीनाथ चौरसिया (पुत्र स्व: लाल जी चौरसिया) के पास से 4 फर्जी ड्राईविंग लाईसेंस,बिहार सरकार के 19 फर्जी ट्रांसपोर्ट परमिट,उत्तर प्रदेश व बिहार सरकार के परिवहन विभाग के 8 फर्जी मुहर,10 फर्जी ड्राईविंग लाईसेंस के फार्म न. 06 rule 16(1),बिहार सरकार (बक्सर/पूर्णिया) के 8 फर्जी ट्रांसपोर्ट परमिट ,2 फर्जी ट्रांसपोर्ट प्रमाण पत्र,2 कार्बन रिसिप्ट बुक बर्धमान,पश्चिम बंगाल,3फर्जी इंश्योरेंस प्रमाण पत्र आईसीआईसीआई लोमबार्ड,बजाज एलाइंस के 4 फर्जी इंश्योरेंस प्रमाण पत्र,1 मोबाइल,1एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।भागा हुआ वांछित अपराधी बल्ली पुत्र अज्ञात नि.ग्रा. लालपुर थाना कैंट वाराणसी का रहने वाला है। जिसको गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन जारी है।
रिपोर्टर-:अनिल गुप्ता वाराणसी