बठिंडा/पंजाब- बठिंडा में आज कैनाल कालोनी परसराम नगर क्षेत्र में डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाना द्वारा व्हीकलों की चेकिंग की । उन्होंने इस मौके पर हमारे साथ विशेष बातचीत में कहा कि शाम के समय जो नौजवान लड़के लड़कियां दफ्तरों से छुट्टी करके अपने घरों की तरफ जाते हैं और औरतें भी अपने अपने कार्य के लिए बाहर आते जाते हैं जिसके लिए उनकी सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस और बठिंडा पुलिस द्वारा यहां पर नाकाबंदी करके असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है ताकि बठिंडा शहर के किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि समाज में गलत कार्य करने बाले असामाजिक तत्वों पर नकेल डालने के लिए पुलिस सख्ती से कार्यवाही कर रही है इस मौके पर उन्होंने अपनी टीम के साथ शहर का भी दौरा किया और उनके साथ चौकी इंचार्ज मैडम जसविंदर कौर ने भी व्हीकलों की और आने वाले जाने वाले लोगों की चेकिंग की ताकि शहर में सुरक्षा बनी रहे इस मौके पर ओम करन जो कि शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब के संगठन मंत्री है ने भी गुरजीत सिंह रोमाना के कार्यों की प्रशंसा की इस मौके पर जिला प्रधान मनीष अरोड़ा भी मौजूद रहे।
– बठिंडा से अश्विनी कुमार के साथ राज कुमार शर्मा की रिपोर्ट
लोगों की सेवा करना पंजाब पुलिस का पहला कार्य: गुरजीत सिंह
