लोक सभा धौराहरा के ब्लॉक हरगांव में की जितिन प्रसाद ने विशाल जनसभा

धौरहरा/खीरी- जनपद लखीमपुर खीरी में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार कुंवर जितिन प्रसाद जी ने लोक सभा धौराहरा के ब्लॉक हरगांव के मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के प्रांगण में एक विशाल जनसभा करते हुए आम जनता को यह संदेश दिया की हमारी सरकार में बड़ी लाइन हेतु हमने 600 करोड रुपए ब्रॉडगेज के लिए स्वीकृत कराए थे जिसको बीजेपी सरकार आज के साढे 4 सालों ने काम पूरा नहीं कर सकी वल्की पुनः टेंडरिंग व्यवस्था के तहत 900 करोड़ रुपए लगाने के प्रयास में है जो खुला लूट है जनता का पैसा का दुरुपयोग इस तरह होने नहीं दिया जाएगा यह योजना हमलाए थे लगता है हम ही को हरी झंडी दिखानी पड़ेगी क्योंकि बीजेपी सरकार में केवल जुमले और झांसेऔर वादे किये जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ सभा के बाद सीधे हरगांव मिल सोसाइटी में पहुंचकर के वहां के सचिव को सीधे ज्ञापन सौंपा और कहां गन्ना माफियाओं का गणना पहले खरीदा जा रहा है छोटे किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी लाइन को अविलंब पूर्ण किया जाए इसका ज्ञापन स्टेशन मास्टर गांव को सौंपा गया हजारों की संख्या में लोग आज वहां मौजूद रहे जनपद लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष कु० राघवेंद्र बहादुर सिंह प्रदेश सचिव प्रहलाद पटेल दीपक बाजपेई, सत्य बंधु गॉड सुजीता कुमारी पूर्व प्रधान समीउल्ला मुनीम इकबाल अहमद नवीन पांडे सहित सैकड़ों आदमी कार्यक्रम में शामिल हुऐ है उधर सीतापुर के जिला अध्यक्ष विनीत दीक्षित अशोक सिंह मुन्ना पूर्व विधायक अनिल वर्मा श्री योगेंद्र सिंह श्रीमती आशा कनौजिया पुष्पा भार्गव सहित हजारों हजार की संख्या में सीतापुर के भी लोग मौजूद रहे।

– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *