आजमगढ़- प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज़मगढ़ में लोक कल्याण मेले व लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आज़मगढ़ के नेहरू हाल जिला पंचायत मे 3 दिवसीय लोक कल्याण मेले में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गयी है तथा एक वर्ष की उपलब्धियों का विवरण भी संबंधित अधिकारी प्रदर्शित किया गया है। वहीं 14 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य विकास खण्ड मुख्यालयों पर एक दिवसीय लाभार्थी सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार, सरकार की उपलब्धियों से संबंधित डाक्यूमेन्ट्री का प्रदर्शन एवं प्रचार-प्रसार की सामग्री का वितरण हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि अलग अलग विभाग से संचालित कार्यक्रमो की आद्यतन प्रगति रिपोर्ट एवं विभागीय योजनाओं के प्रगति का प्रस्तुतिकरण हो रहा है। बीजेपी सांसद नीलम सोनकर ने बताया कि पीएम आवास योजना के 20 लाभार्थियों को चाभी दी गयी है, महिलाओं को चेक दिया गया है।
रिपोर्ट-रत्नप्रकाश त्रिपाठी आजमगढ़