लोक कलाकारों से जीवित है लोक संस्कृति- धर्मपाल सिंह

आंवला, बरेली। जनपद के आंवला के गौरी शंकर गुलड़िया में भाजपा के होली मिलन समारोह में हजारों की भीड़ पहुंची। फूलों के साथ अबीर गुलाल की बरसात की गई। लोक कलाकारों के साथ कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी थिरके और बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने भी आंवला के लोगों को बधाई दी। आंवला विधानसभा क्षेत्र के भव्य होली मिलन समारोह में कलाकारों ने होली गीतों पर नृत्य करके संमा बांध दिया, सुन्दर झांकियों ने मनमोह लिया। रसिया गाकर ऐसा समा बांधा कि हर कोई थिरकने लगा और कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी कलाकारों के साथ थिरके। कृष्ण राधा की रास और लट्ठ मार होली भी खेली गई। गुरगांवा, करुआताल और जोगीठेर से हुरियारों ढोल मंजीरों के साथ समारोह में पहुंचे और लोकगीत गाए। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण कलाकारों ने लोक संस्कृति को साध रखा है। अपनी संस्कृति को प्रोत्साहन प्रदान करने की जरूरत है। बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार ने सभी को होली की बधाई दी। क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ डीसी वर्मा, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, आदेश प्रताप सिंह, वेदप्रकाश यादव, मित्रपाल, मझगवां ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह, पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना, शिवशंकर शर्मा, प्रभाकर शर्मा, पुष्पेन्द्र वर्मा, ज्ञानचंद प्रधान, राकेश, गुड्डू, डॉ केपी सिंह, वीर सिंह पाल आदि मौजूद रहे। संचालन राकेश मोहन त्यागी और रामनिवास मौर्य किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *