लोक अदालत में डिस्पोज ऑफ होंगे शॉर्ट क्रिमिनल मुकदमे, 8 मार्च लगेगी लोक अदालत

बरेली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बंध में जनपद न्यायालय के सभागार में न्यायाधीश व जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण व जनपद न्यायाधीश सुधीर कुमार की अध्यक्षता में 8 मार्च शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बंध में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रशासन के अधिकारियों को लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने के आदेश दिए गए। साथ ही सभी विभागों से आये अधिकारियों से लोक अदालत में लगाए वादों की जानकारी एकत्र की। वही जिन नोटिस का तामील पुलिस प्रशासन द्वारा अथवा स्वयं के माध्यम से किया जा सकता है। उन मामलों का तामील कराकर निस्तारण कराए। अपर जनपद न्यायाधीश अजय कुमार शाही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि बरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व 5 से 7 मार्च तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लघु आपराधिक मामलों का सफल निस्तारण किया जाएगा एवं उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर को लगाया गया है, जिनके द्वारा लोक अदालत के प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि तीन दिवसीय विशेष लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने वादों का सफल निस्तारण कराए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *