लोको पायलट की सूझबूझ से आग का गोला बनने से बची डेमू ट्रेन, धुआं देख सहमे यात्री

बरेली। बरेली सिटी से चलने वाली डेमू ट्रेन आग का गोला बनने से बच गई। ट्रेन के पिछले इंजन मे सोमवार की सुबह धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इंजन से डीजल का रिसाव हो रहा था। धुआं निकलता देख लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। रास्ते में दोहना स्टेशन से पहले करमपुर-नगरिया कलां के बीच ट्रेन के पीछे के इंजन में शॉर्ट सर्किट हो गया। गनीमत रही कि समय रहते आग को बुझा दिया गया जिससे बड़ी घटना टल गई। डेमू ट्रेन बरेली सिटी और उत्तराखंड के काशीपुर के बीच चलती है। इस ट्रेन मे ज्यादातर दैनिक यात्री सफर करते है। सोमवार की सुबह डेमू ट्रेन तय समय से बरेली सिटी से रवाना हुई। बिलवा और नगरिया कला के बीच ट्रेन के पिछले इंजन से धुआं निकलने लगा। इसकी जानकारी होने पर चालक ने ट्रेन रोक दी। नीचे उतरकर देखा तो इंजन से डीजल का रिसाव हो रहा था। घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा दिया गया। सूचना मिलने के बाद इज्जतनगर से डीजल लोको और इलेक्ट्रिशियन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। यहां इंजन की जांच और वायरिंग ठीक करने मे 35 मिनट का ज्यादा का समय लगा। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। हादसे के कारण सोमवार को यह ट्रेन एक घंटे की देरी से सुबह 9:10 बजे दोहना पहुंची। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि डेमू ट्रेन के पीछे के इंजन में वायरिंग ठीक नहीं थी। इंजन में डीजल का भी रिसाव होने की बात सामने आई है। इसकी जांच के लिए डीजल लोको और इलेक्ट्रिशियन विभाग की संयुक्त टीम बना दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली सिटी-काशीपुर डेमू ट्रेन के पीछे के इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं उठा था। आग लगने जैसी कोई बात नहीं है। शार्ट सर्किट क्यों हुआ इसकी जांच कराई जा रही है। डीजल रिसाव के मामले में भी जांच कराई जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *