बरेली। जनपद मे लोकसभा चुनाव में अधिग्रहण किए गए वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई बुधवार से शुरू होगी। मंगलवार को आरटीओ ऑफिस की टीमों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर खुद वाहन नही पहुंचाएंगे तो टीम भेजकर वाहन को खिंचवा लेंगे। मंगलवार को वाहन स्वामियों को ऐसे ही निर्देश दिए गए। कहा गया कि हर हाल में चार मई तक अपने वाहन पहुंचा दे। अगर वाहन चार मई को नही आया तो मुकदमा भी दर्ज कराने की कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान को अधिग्रहण किए गए चुनावी वाहनों के संबंध में जानकारी ली तो पता चला निजी और कॉमर्शियल वाहन स्वामी वाहन देने में आनाकानी कर रहे हैं। करीब 900 बसें, डीसीएम और 700 कारें ईको, इनोवा 7 सीटर आदि को अधिग्रहित करने के नोटिस दिए गए हैं। इनमें से केवल 195 बसें, डीसीएम और 205 कार स्वामियों ने ही नोटिस का जवाब दिया है। अन्य वाहन स्वामियों ने वाहन अधिग्रहण नोटिस का कोई जवाब नही दिया है। इसके बाद मंगलवार को आरटीओ (प्रशासन) कमल प्रसाद गुप्ता और आरटीओ (प्रवर्तन) दिनेश कुमार सिंह ने अपनी पांच टीमों को लगाया। जिन-जिन वाहन स्वामियों को नोटिस दिए गए थे, उनको फोन कराया गया। इस दौरान सख्त तौर पर कहा गया, या तो आप अपना वाहन खुद पहुंचा देना। नहीं तो एक या दो मई से वाहन जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। जो वाहन नहीं देगा, उसके घर जाकर वाहन लाया जाएगा। कई वाहन स्वामियों ने फोन भी नही उठाए। अगर वाहन चार मई तक नहीं पहुंचाया गया तो जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर नोडल अफसर के माध्यम से वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव