चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से जहा लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज चन्दौली में विजय संकल्प सभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ राज्यसभा सांसद तोमर भी पहुचे चन्दौली 19 मई को चन्दौली में मतदान होना है आज देश के गृह मंत्री अपने गृह जनपद में
चुनावी सभा संबोधित कर अपने सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्यो का बखान करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुये बोले कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत के प्रति धारणा बदलने के साथ साथ भारत की प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत को विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का दर्जा दिया है।उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुये बोले कि आजादी के इतने वर्षो की बाग डोर होने के बाद भी भारत देश दुनिया के विकसित देशों की कतार में नहीं शामिल हुआ।
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गरीबी चरम सीमा पर थी सड़क,मकान,गैस जैसे मूल सुबिधा से गरीब वंचित रह जाते थे लेकिन जब हमारी सरकार आयी तो हमने साढ़े चार साल में एक करोड़ पचीस लाख गरीबों के आवास बनाए गये। उज्ज्वला योजना में गरीबों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया।उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी गरीबो के पास अपना मकान व गैस उपलब्ध हो जायेगा।जो कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में चल रहा था आज वही कार्य तीन गुना तेजी से चल रहा है।भारत मे गरीबी 2014 से पहले 12.50 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते थे। अब हमारी सरकार के प्रयास से 7.50 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हो गए हैं , सिर्फ 5 करोड़ गंभीर गरीबी में हैं। उनको भी शीघ्र गरीबी रेखा से बाहर करने का प्रयास किया जायेगा।इस दौरान वे देश में चल रहे राजनीति से क्षुब्य दिखे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पद पर बैठा व्यक्ति संवैधानिक पद होता कुछ लोग हमारे प्रधानमंत्री को चौकीदार चोर कहे बोलते है आज ऐसे अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से ऐसे लोगों को अपने मत का प्रयोग कर सबक सिखाने की अपील की। भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस वोट कटवा की राजनीति कर, सपा बसपा से मिली हुई है। उन्होंने फारुख अब्दुल्ला के बयान ,देश को दो प्रधानमंत्री के जरूरत की आलोचना की और कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत है और देश का एक ही प्रधानमंत्री रहेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत हुई तो 35A व धारा 370 समाप्त किया जायेगा। वे सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए विपक्षी दलों के सवालों की आलोचना की और कहा कि आजाद भारत के इतिहास में आतंकवादियों के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई, बल्कि दुनिया में भी नहीं हुई।विपक्ष को अटल बिहारी वाजपेयी से सीख लेने की नसीहत दी। रूस चीन अमेरिका के बाद ऐंटी सेटेलाइट मिसाईल बनाने का गौरव भारत को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्राप्त हुआ है।विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि “सोचे हैं, सोच रहे हैं और सोचेगे” की नीति पर कहा कि हमारा प्रधानमंत्री “किया है , कर रहे हैं और करेगें” की नीति पर चलता है। विपक्षियों के समाज तोड़ने के बयान का जवाब देते हुए कहा कि हमारी पार्टी समाज को जोड़ने का काम करती है।
रंधा सिंह चन्दौली