बाड़मेर/राजस्थान- रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बाडमेर- साबरमती- बाडमेर दो जोडी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार पहली रेलगाड़ी 04819/04820 बाडमेर- साबरमती बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा रेलगाड़ी संख्या 04819, बाडमेर-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 25.06.24 तक दस फेरें बाडमेर से मंगलवार को दोपहर 13.00 बजे रवाना होकर रात्रि में 22.35 बजे साबरमती पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04820, साबरमती-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 25.06.24 तक दस फेरें साबरमती से मंगलवार को रात्रि के 23.45 बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 10.30 बजे बाडमेर पहुॅचेगी।
दूसरी रेलगाड़ी 04817/04818 बाडमेर-साबरमती-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाडी संख्या 04817, बाडमेर-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.04.24 से 30.06.24 तक दस फेरें बाडमेर से रविवार को रात्रि 21.30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 07.15 बजे साबरमती पहुॅचेगी। इसी प्रकार 04817, बाडमेर-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.04.24 से 30.06.24 तक रेलगाड़ी साबरमती से सोमवार को सुबह 08.15 बजे रवाना होकर शाम को 17.55 बजे बाडमेर पहुॅचेगी।
– राजस्थान से राजूचारण